फिर मुलाकात होगी - 3

  • 8.3k
  • 2
  • 2.1k

राज अपने सपने से हैरान था, अचानक अपने सपने में काजल को ऐसी हालत में देखकर वह उसके लिये और चिंतित होने लगा, जहां वो तीन वर्ष से उसे ढूंढने में लगा था लेकिन उसका पता और निशान भी कहीं नहीं मिला और सपने में उसका नजर आना उसकी फिक्र को और बढा देता है।अब सुबह हो चुकी थी, उसके रूम में किसी के खिड़की खोलने से धूप राज के चेहरे पर पढती और वह खिड़की की तरफ से आने वाले प्रकाश की ओर उसे देखने की कोसिस करता जिसने खिड़की खोली।तभी माँ खिड़की के पास खड़ी हुई थी और