एनिवर्सरी

  • 5.7k
  • 1.7k

‘एनीवर्सरी’ दीपक रावल पंचम और वर्षा को अलग हुए आज एक साल हुआ. आज एनीवर्सरी!! वर्षा को अजीब लग रहा था. अलग होने की भी कोई एनीवर्सरी मनाता है? पर राजु को कुछ ऐसा ही सूझता. उसे हर बात में पार्टी चाहिए. थोड़ी धमाल-मस्ती, खाना-पीना, झूमना उसे बहुत अच्छा लगता. कल तो राजु और वर्षा एनीवर्सरी मनाने के लिए मलेशिया जाने वाले हैं पर राजू कहता है नहीं, पंचम और श्रद्धा को मिलकर जाते हैं। पंचम और राजु पक्के दोस्त थे. दोनों ने अफ्रिका से शुरुआत की थी. भारत से पहने हुए कपड़ों पर आये थे. खूब मजदूरी की. राजु