अणु और मनु - भाग -14

  • 5.5k
  • 1.6k

“अप्पा मेरी गाड़ी ख़राब हो गई है | क्या आप मुझे कॉलेज छोड़ देंगे”, गौरव अपने अप्पा को अपनी गाड़ी में बैठ कर ऑफिस जाते देख कर बोला | “हाँ, हाँ क्यों नहीं”| “ठीक है | मैं अपनी गाड़ी से बैग लेकर आया”, कह कर गौरव भाग कर जाता है और बैग लेकर जैसे ही आकर बैठता है | अक्षित गाड़ी स्टार्ट कर चल देता है | कुछ देर की चुप्पी के बाद गाड़ी चलाते हुए अक्षित बोला “गौरव मैं तुमसे कुछ बात करने की सोच ही रहा था | अच्छा हुआ कि तुम्हारी गाड़ी खराब हो गई” | “क्या