मोरारीबापु को भी झहर प्रभु प्रसाद समझकर सृष्टि के हित के लिए झहर पी लिया जय सियाराम, बापू?आपके प्राकट्य के पांच कारण बताए थे आपने! में इसका जो अर्थ समझा हूं, वह विनम्र भाव से व्यक्त करने की अनुमति चाहता हूं।?आपने पहला कारण बताया - *"सहन करने के लिए। "* सही है बापू। जिसका प्राकट्य ही अवतार कार्य के लिए हुआ है, वह सहन ही करेगा! भगवान कृष्ण जन्म से लेकर मृत्यु तक सहते रहे। क्योंकि उन्होंने धर्म संस्थापना हेतु अवतार धारण किया था। और कृष्ण प्रेमावतार है। "रामहि केवल प्रेम पियारा"- ऐसे राम भी प्रेम स्वरूप परमात्मा है। राम ने भी कम