अन्जान रिश्ता - 1

(24)
  • 12.5k
  • 1
  • 4.7k

बरसात की रात थी, पूरे गांव को मानो खामोशी ने अपने आगोश में लिया हुआ था !! बारिश की बूंदों की आवाज़ तो मानो ऐसे आ रही थी जैसी किसी लड़की के पांव के पायल की छम छम …….इसी आवाज़ को चीरती हुई एक और आवाज़ पूरे घर में गूंज रही थी, " ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार" रात के तकरीबन १० बज चुके थे. ट्विंकल ट्विंकल आवाज़ ने मानो घर के कोनों में अपनी जगह बना ली थी..ये आवाज़ थी ६ साल की रानी की, जिसने घर के सबसे आखरी और