कर्म पथ पर Chapter 44इंद्र श्यामलाल के बुलाने पर उनके बंगले पर पहुँचा था। नौकर भोला उसे श्यामलाल के कमरे में ले गया। श्यामलाल की दशा देखकर इंद्र समझ गया कि वह अपने बेटे को लेकर बहुत चिंतित हैं।"नमस्ते चाचा जी... आपने बुलाया था।""हाँ बेटा। कुछ बात करनी थी। आओ बैठो।"इंद्र उनके पास जाकर बैठ गया। श्यामलाल ने बड़े ही दुखी स्वर में कहा,"बेटा... तुमसे जय के नारे में पता करने को कहा था। कुछ पता चला।""नहीं चाचा जी...अगर कोई खबर होती तो मैं