आल्हा और ऊदल - दो योद्धाओं की वीर गाथा

  • 12.6k
  • 2
  • 4.7k

प्रिय पाठकों,आपने राजा - महाराजा, रानी - महारानी, सुल्तान - बेगम, सल्तनत, आदि के किस्से और कहानियां तो बहुत सुनें और पढ़े होंगे।इतिहास के पन्नों को पलटें तो बहुचर्चित वीरगाथाओं का उल्लेख भी मिलता है जिस पर समय - समय पर कवियों और लेखकों ने अपनी कलम से अपने विचारों और भावनाओं को नए ढंग से और अलग अंदाज़ में रोचकता के साथ, समाज को अवगत और स्मरण करवाने का अमूल्य प्रयास किया है और इतिहास को संजोने में सराहनीय योगदान दिया है।एक बार फिर से इतिहास के पन्नों को पलटकर यहां मैं आपके समक्ष वीरता और साहस की अमिट