साइबर क्राइम - 6 - अंतिम भाग

(31)
  • 8.8k
  • 4k

साइबर क्राइम– भाग छः आर० के ० लाल कुछ दिनों में हम तैयार थे बदला लेने के लिए। एक शाम हम दोनों ने एक पार्टी के बहाने उन्हें एक होटल में बुलाया और स्पष्ट तौर पर उन्हें बताया कि हमारे पास उनके खिलाफ बहुत सबूत हैं । अगर वे चाहते हैं कि कोई कार्यवाही न करूँ तो विडियो अभी डिलीट करो और हरजाने के तौर पर मैडम को कुछ पैसे दो ताकि वे अपना नया काम शुरू कर सकें। मैंने भी अपना सर्टिफिकेट मांगा। उन्होंने हमें बहुत धमकाया मगर हम भी तैयार थे । काफी मशक्कत के बाद बात बन