ये कैसा प्यार

  • 6.3k
  • 1.5k

सोशल साइट फेसबुक पर उंगलियां चलाते-चलाते अचानक शैली की नजर एक पोस्ट पर रुक गई.... "कुछ जाना पहचाना सा चेहरा है.. पर याद नहीं आ रहा कौन." अपने दिमाग पर जोर डालते हुए वो सोचने लगी. तभी उसकी नजर उस पर किए हुए कमेंट पर गई, उसकी एक पुरानी दोस्त ने उस पर लाइक और कमेंट किया था और जल्द ही शैली को सब कुछ याद आ गया और वह तुरंत ही उस लड़की की प्रोफाइल देखने लगी. अरे यह तो लवी है. वहीं लवी जिसे लड़की होने का कोई भी शौक नहीं था, बल्कि वह तो खुद को लड़का