अणु और मनु - भाग-9

  • 5.9k
  • 1.6k

“आइये सर, राकेश सर आगे वाले कमरे में बैठे हैं”, पुलिसकर्मी अक्षित को रास्ता दिखाते हुए बोला | कमरे में अंदर आते ही राकेश कौल को देख कर अक्षित बोला “हेलो, कैसे हैं सर” | राकेश कौल अक्षित को देखते ही अपनी सीट से उठ कर हाथ मिलाते हुए बोला “सर आपने तो सर काफी समय लगा दिया”, कह कर वह अपने साथ बैठे ऑफिसर से बोला “ठीक है, जैसा मैंने समझाया है आप लोग वैसा ही करिए” | राकेश कौल के सामने बैठे सब ऑफिसर उठ कर सलूट करते हैं और कमरे से बाहर निकल जाते हैं | राकेश