चिंटु - 36

(11)
  • 7.2k
  • 1.5k

सुमति जब बाहर ड्रॉइंग रूम में अाई तो राहुल और स्नेहा टीवी पर मूवी देख रहे थे। सुमति को आता देख राहुल कह रहा है- आओ बेटा, तुम से बात करनी है। सुमति- जी पापा, कहिए। स्नेहा- इस सन्डे हमे पुनिश के घर जाना है। सुमति- क्यों? स्नेहा- पुनिश की मम्मी यानी तुम्हारी सास ने तुम्हारे लिए सत्यनारायण की कथा करवाने की मन्नत मांगी थी। पुनिश को मंडे को वापस ड्यूटी पर जाना है तो उसके रहते ही यह पूजा करवाना चाहती है। और पूजा में तुम दोनों को ही बैठना है। सुमति मुंह बिगाड़ते हुए- क्या..? मुजे..?? उस थोड़ा