शौकीलाल जी फिल्ड में आते ही इतना अधीर हो गए कि झट मेरे कब्जे से स्कूटर लेकर फाइनल टच के लिए तैयार हो गए। मैंने एक नजर फील्ड पर डाली। तीन तरफ सेफ था, सिर्फ एक तरफ जहाँ कॉलनिओं के पानी के साथ-साथ बरसाती पानी के बहाव के कारण नाला जैसा बन गया था, शौकीलाल जी के लिये खतरा हो सकता था। इसके पहले कि शौकीलाल जी किक मारें, मैंने उन्हें समझाया। जब भी आपको टर्न लेना हो शौकीलाल जी, स्कूटर की गति को कम कर दें, फिर हैंडल को आहिस्ते से मोड़ें। जैसे ही सीधे हों, स्कूटर की गति