केस नंबर २०२० - भाग २ भाग ३

  • 5.7k
  • 1
  • 1.4k

भाग २ - दरबार अपने निर्धारित समय पर सज गया। मुख्य न्यायाधीश ने अपने सहयोगी न्यायाधीशों और सभी दरबारियों का स्वागत किया। आज की सुनवाई के लिए धरती के सभी व्यसनी सितारों को उपस्थित होने का आदेश दिया गया। द्वारपाल बाहर खड़े सभी सितारों में से व्यसनी सितारों को सभा में उपस्थित होने का आदेश देने गया। वह भी अचंभित हो गया क्योंकि कल के 90% के भी 95% आज अंदर जाने लगे। कल के सितारे आज दुगने अपराध बोध से शर्मसार दिख रहे थे क्योंकि उन्हें दूसरी श्रेणी में भी उपस्थित होना पड़ रहा था। सहायक न्यायाधीशों के दल