Murder @night - 4 - अंतिम भाग

(15)
  • 7.3k
  • 1
  • 2.4k

Murder @night 4th part हां, क्योंकि उसी समय मम्मी का कॉल आया था कि भैया को घर पर ही रूक जाने के लिए कहा था। उस समय मैंने टाइम देखा था। - दीक्षा ने सोच कर बताते हुए कहा। तो आपने उस समय कुछ ऐसा देखा जिसे देखकर कुछ अजीब लगा हो। - नागेश ने कहा। हां, दो-तीन चीजें अजीब लगी। कार आने जाने के लिए इस बंगले का जो बड़ा सा दरवाजा है वो गार्ड ही खोलता है। और अगर वो नही होता है तो भी गेट लगा ही रहता है। पर उस दिन मैन गेट का दरवाजा पूरा