बात एक रात की - 34

(35)
  • 12k
  • 9
  • 4.4k

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट प्रकरण - 34 ‘पाटणकर, तुमने बहुत गड़बड़ की है ये सामने आया है। अब कुछ भी छुपाए बिना जो कुछ हुआ है साफ-साफ बता दो। तुम्हारी बात सुनकर मुझे भरोसा होगा तो मैं तुम्हारे लिए कुछ करने की कोशिश करुंगा। हालांकि तुमने दिलनवाझ का मर्डर किया है तो तुम्हें कोई बचा नहीं पायेगा।‘ जॉइंट कमिशनर अमोल कुमार ने एनकाउंटर स्पेशियालिस्ट पाटणकर से कहा। अमोल कुमार का मूड बहुत खराब था। मीडिया ने जिसे हीरो बनाया वही पाटणकर कई बार आगे निकल जाता था, लेकिन इस बार उसने शायद बड़ा