साज़िश

  • 6.1k
  • 2.1k

लगभग रात के गयारह बज रहे थे संजय अपनी गाड़ी को फुल मस्ती में भागते हुए ले जा रहा था।संजय ने काफी पी भी रखी थी जिससे वो गाडी में चल रहा गाना धीरे धीरे गुनगुना रहा था। सड़क बिलकुल सुनसान थी और गाडी की स्पीड सौ से ऊपर थी। तभी संजय को लगा की कुछ दुरी पर सड़क पर कोई खड़ा हुआ है वो लड़की है या लड़की ये समझ नहीं आ रहा था क्युकी गाडी की लाइट वहां तक नहीं पहुंच रही थी। संजय ने जोर जोर से हॉर्न बजाना शुरू कर दिए और साथ में ब्रेक भी