बैल की पूंछ

  • 9.5k
  • 2.2k

रमेश अपने दादाजी से मिलने आया था। उसके दादाजी उसे रोज नई कहानियां सुनाते थे । रमेश को पिताजी ने कहा था कि दादाजी ने सच में भूत देखा है तभी से रमेश ने ठान लिया की वो दादाजी को पूछ के रहेगा। एक दिन उसने अपने तरीके से पूछने कि कोशिश की पर दादाजी बोले नहीं तू छोटा है डर जाएगा । रमेश ने आंख बंद करदी और दादाजी कुछ बोलने लगेउन्होंने कहा " एक बार वो अपने बैल गाडी से रात को खेत से आ रहे थे। रास्ते मे सुनसान जंगल था। काफी दूर चलने के बाद उनको प्यास