Murder @night - 3

  • 7.3k
  • 2.2k

Murder @night 3rd Part 3 जनवरी 2020 दोपहर 1.30 बजे। अनिरूद्ध की पत्नी दीक्षा नागेश के सामने बैठी थी। उसके चेहरे से लग ही रहा था कि वो बहुत उदास, थकी हुई है। रोने की वजह से उसकी आंखे भी सूज चुकी थी। पर पूछताछ जरूरी थी। इसलिए नागेश को उससे बात करना जरूरी था। दीक्षा भी इस बात को जानती थी और अपने पति के कातिल का पता लगाना चाहती थी। और उस सजा दिलवाना चाहती थी। इसलिए वो नागेश को पूछताछ में सहयोग के लिए तैयार हो गई। देखिए। मुझे पता है ये सब आपके लिए बहुत मुश्किल