Murder @night - 2

  • 7.1k
  • 2
  • 2.4k

Murder @night 2nd part साब उसके बाद मैं अंधेरे में चुपचाप धीरे धीरे रसोई निकल गया। क्योंकि मैंने अनिरूद्ध साब के पास बहुत महीनों तक काम किया है। घर में काम काम करते अंधेरे में भी आने जाने का अंदाजा हो जाता है। और मैं तो चोर हूं इसलिए मुझे अंधेरे में अंदाजा हो जाता है। इसलिए मैं जल्दी से ऊपर की तरफ जाने लगा। पर जैसे ही मैं ऊपर की तरफ गया। उसी वक्त लाइट वापस आ गई। मैंने देखा कि जिस कमरे में ताला लगा हुआ था। जोकि साब का कमरा था। उसका दरवाजा हल्का सा खुला हुआ