शापित गुड़िया - भाग  २

  • 10.4k
  • 1
  • 3.6k

जब शिवा और उमेश को लॉकर में वो गुड़िया नहीं मिली तो वो हैरत में थे कि वह गुड़िया आखिर गई कहाँइतने ही पल में पुलिस स्टेशन से बहार बाबा के जोर जोर से चिल्लाकर बोलने की आवाज आती है " तूने अपने जीवन के विनाश का आरम्भ खुद शुरू कर दिया है अगर अभी तूने कुछ नहीं किया तो तू अपने परिवार को खोकर जीवन भर पछताता रहेगा" यह वो बाबा जोर जोर से बोल रहा था।शिवा और उमेश दोनों पुलिस स्टेशन से बहार आते हैं तो उनकी नजर बाबा पर पढती है तो वह देखते हैं कि वह