अणु और मनु - भाग -5

  • 5.7k
  • 1.8k

गौरव दोपहर का खाना खा कर अभी अपने कमरे में आ कर लेटा ही था कि उसके फोन की घंटी बज उठी | वह बेमन से फ़ोन उठा कर “हेल्लो”, बोलता है | दूसरी तरफ से रीना की आवाज सुन कर वह बेड पर तकिया लगा कर बैठ जाता है | रीना “गौरव तुम लाइन पर हो | मेरी आवाज आ रही है” | गौरव बोला “हाँ, हाँ बोलो” | “गौरव क्या बात है | आज तुम जल्दी कैसे चले गए | सब ठीक तो है न” | गौरव मुस्कुराते हुए बोला “क्या बात है मैडम आप ने कैसे फ़ोन