केस नंबर २०२० - भाग १

  • 5.1k
  • 2
  • 1.8k

भाग १ - दरबार २०२० की आपातकालीन बैठक अबकी बार अचानक बुलाई गयी। मुख्य न्यायाधीश बीच में तथा चार दायीं ओर एवं चार बायीं ओर विराजित थे। बाहर करोड़ों की तादाद में धरती से आये हुए सितारे न्याय पाने को आतुर थे। वे अत्यंत विचलित थे। सबके मन में एक ही प्रश्न कौंध रहा था कि उन्हें समय से पहले, पूर्व सूचना दिए बगैर यूँ अचानक धरती से उठाकर आकाश के पार क्यों लाया गया है। पृथ्वी पर उनके कई अधूरे काम छूटे हुए थे। बाहर खड़े हुए वे महसूस कर रहे थे कि झुंड के झुंड सितारे अभी भी