अणु और मनु - भाग-3

  • 5.4k
  • 2.5k

गौरव ने ब्रेक लगाते हुए जैसे ही गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी की तो सब एक साथ बोल उठे “आ गया क्या” ? गौरव गाड़ी का इंजन बंद करते हुए बोला “हाँ” वैशाली जल्दी से गाड़ी का दरवाज़ा खोल कर उतरते हुए एक लम्बी साँस लेकर बोली “कुछ जल्दी नहीं आ गये” कुणाल मुस्कुराते हुए बोला “मैडम आप सो गईं थी, इसलिए आपको पता ही नहीं चला” सिम्मी उतर कर अंगड़ाई लेते हुए बोली “गौरव यहाँ तो गाड़ियों की लाइन लगी हुई है और तुम तो कह रहे थे कि..... ” गौरव कुछ बोल पाता इससे