वो दौर - भाग-2

  • 3.8k
  • 1
  • 1.4k

पायल के बारे में आपने बहुत कुछ जाना होगा पिछले भाग में आइये पढ़ते है आगे की कहानी। आख़िर क्या सज़ा मिली पायल को जानते है। कैसे बदली उसकी ज़िन्दगी। पायल के पिता ने पायल को पढ़ाई बन्द करके घर के काम करने को बोला। क्या सच में पायल की इतनी बड़ी ग़लती थी कि उसे पढ़ाई करने से रोका जाए? पिता जी बोलते हैं, आज से तुम्हारी पढ़ाई बन्द, क्यों तुम पर रुपया बर्बाद करें जब तुम्हें यही करना है। पायल ने अपनी सफ़ाई देनी चाही तो उस पर पिता