लॉकडाउन वरदान

  • 5.4k
  • 1.5k

आज जहाँ कोरोना को लेकर पूरा विश्व संकट मे है, सभी देशो की सरकारे भी हाथ खड़ी कर चुकी है | हर व्यक्ति मौत के साये मे स्वयं को घरो मे इस प्रकार बन्द कर, अपने प्राणो की रक्षा कर रहा है | मानो बाहर कोई तलवार लेकर खड़ा हो निकलते ही गरदन पर प्रहार हो जायेगा , यह बात तो उनकी है जिनका पेट भरा है , किन्तु कुछ लोग ऐसे है जिन्हे यह तलवार भी डराने मे अक्षम है , ये वे बहादुर लोग है जो पूरे दिन काम करके केवल दो जून की रोटी ही जुटा पाते