रिश्ता एक कागज का । - 5

  • 5.4k
  • 1
  • 1.8k

(निशांत एक फ़ूड पॉइंट पे बैठे हुए कुछ सोच रहा है तभी पीछे से केयूर अपना हाथ निशांत के कंधे पर रखता है)केयूर - अरे यार क्या सोच रहा है , ओर तूने नास्ते का आर्डर दिया या नही ?निशांत - नही रुक अभी दे देता हूं , (निशांत वेटर को बुलाके आर्डर देता है)केयूर - अब बात क्या बात है , क्या सोच रहा है ।निशांत - कुछ नही यार , यही सोच रहा था कि एक साल हो रहा है मेरी शादी को ओर पेहली ही एनिवर्सरी पे ये गिफ्ट दे रहा हु क्यारा को अच्छा तो लगेगा ना