साइबर क्राइम - 1

(34)
  • 27.4k
  • 1
  • 15.9k

साइबर क्राइम– भाग एक आर० के ० लाल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के पश्चात समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं। किसी ने सलाह दिया कि मैं एम० सी० ए० कर लूं। मगर उसमें बहुत पैसा लगता था। फीस देने के लिए मेरे घर में पैसा नहीं था। पिताजी के पास केवल एक बीघा खेत था जिसके सहारे वे हम सब लोगों का लालन-पालन कर रहे थे। इसलिए मैं उनसे नहीं कह सकता था। मैंने अपने मौसा जी से उधार मांगें तो उन्होंने तीन लाख की जगह चार लाख वापस देने की शर्त पर पैसे दे दिये ।