वीरान किला

(32)
  • 10.1k
  • 2.5k

अनु तकरीबन 1 घंटे से स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार कर रही थी। उसने गाड़ी के आने की सूचना सुनी वह अपना सामान उठाकर एकदम तैयार हो गई , गाड़ी स्टेशन पर आ चुकी थी ....हर तरफ हलचल मच रही थी, सब गाड़ी की तरफ भागे जा रहे थे ।अनु भी गाड़ी की तरफ जाने लगी, हर तरफ इतना शोर था के कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था। अचानक से अनु के कानों में एक धीमी सी आवाज गूंजने लगी, जैसे कोई उसका नाम लेकर बुला रहा हो..... " अनु.......... अनु...... रुक जाओ ...मत जाओ....." अनु हैरानी से