घमंडी डाली एक नन्ही चिड़िया बहुत दूर से उड़ते हुए आ रही थी. तेज़ गर्मी थी. वह प्यास से बेहाल थी. उसके नन्हे पंखों में अब और अधिक दूर तक उड़ने की ताकत नहीं बची थी. तभी थोड़ी दूरी पर उसे एक घना पेड़ दिखा. चिड़िया ने अपनी बची-कुची ताकत समेटी और उस पेड़ की तरफ उड़ने लगी. जल्दी ही वह उस पेड़ पर पहुँच गयी. गर्मी से बचने के लिए वह पेड़ की पत्तियों के बीच घुसने लगी. डाल-डाल पर फुदकते हुए वह एक घनी पत्तियों से भरी मजबूत डाली तक पहुंची. यह पेड़ के बीचोंबीच थी. चरों तरफ