प्रखर राष्ट्रवादी क्रांतिकारी व्यक्तित्व के धनी वीर दामोदर सावरकर

  • 10.2k
  • 3
  • 4k

प्रखर राष्ट्रवादी क्रांतिकारी व्यक्तित्व के धनी वीर दामोदर सावरकर सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा सन 1857 के वीर यौद्धाओं के बलिदान को चाटूकार इतिहासकारों द्वारा ग़दर कहने वालों को आइना दिखाने वाले ऐतिहासिक ही नहीं भारत माता के कर्मठ पुत्र महान क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 को नासिक के पास भागपुर गाँव में माता राधाबाई और पिता दामोदर पन्त सावरकर के पुत्र स्वरूप चार सन्तानो में से एक के रूप में हुआ था। जब वे मात्र नौ वर्ष के थे, तभी माता राधाबाई का देहांत हैजे के कारण हो गया, इस वजह से इनका लालन - पालन का