बिन्नी से तृप्ति

  • 5.9k
  • 2.3k

हाँ! इसका नाम "बिन्नी"रखेंगे,हाँ! यही रखेंगे, पापा ने खुश होते हुए कहा और मम्मी ने भी मुस्कुराते हुए हामी भर दी।'बिन्नी',ये नाम दोनों को पसंद था,कुछ गहरी यादें जो जुड़ी थी उनकी इस नाम के साथ,शायद उन्हीं यादों को जीवंत देखने के लिए उन्होंने ये नाम अपनी तीसरी बेटी का रखा था।अभी दोनों खुश हो ही रहे थे कि उसी वक्त पीछे से दोनों की यादों की तंद्रा तोड़ते हुए एक कड़क आवाज़ उनके कानों में पड़ी। पीछे मुड़कर देखा तो बच्ची की दादी खड़ी