लिटल थिंग्स - रिव्यू:

(26)
  • 13k
  • 2
  • 2.9k

"लिटल थिंग्स" : ओरिजिनल ,रिअलिस्टिक और बहोत प्यारी वेब सीरीज कहते प्यार करने से ज्यादा मुश्किल प्यार निभाना होता है मगर तब क्या होता है जब आप एक ही छत के निचे रहते हो ? तब क्या होता है जब आप रिलेशनशिप से लिव इन रिलेशनशिप में आते हो ?तब क्या होता है जब आपके पार्टनर की बुरी आदते आपको पता चलती है ? तब क्या होता है जब आप एक दूसरे के साथ साथ घर की भी जिम्मेदारियां उठाते है ? तब क्या होता है जब एक छत के नीचे रहनेवाले दो प्रेमी में झग़डा हो जाता है ?