झील गहरी

  • 6k
  • 2.6k

झील गहरी बठिन्डा शहर के बीचोबीच दूर दूर तक फैली दो बङी बङी झीलें । उन झीलों में बत्तखों जैसी तैरती रंग बिरंगी किश्तियाँ । सङक के आसपास रौनक ही रौनक । भागे जाते आटो , मोटरसाइकिल , कार , बस । रह रह कर शोर मचाते लोग । बच्चों की अलग चिलपों मची है । लाल लाल चूङा पहने पीला सालू ओढे आकांक्षा झील किनारे खङी बोट का आना जाना देख रही है । तरह तरह की किश्तियाँ हैं । छोटी - बङी मोटरबोट , शिकारे , पैडलबोट सब मुरगाबियों की तरह पानी में हैं । कुछ