श्री मद्भगवतगीता माहात्म्य सहित (अध्याय-२)

(43)
  • 13.5k
  • 2
  • 6.7k

जय श्रीकृष्ण बंधु! आज फिर आप सभी बंधु जनों का सस्नेह पाने की अभिलाषा लेकर आप सभी के सम्मुख उपस्थित हूँ 'श्रीगीताजी का दुसरा अध्याय और उसके महातम्य' के साथ । मेरी श्रीगीताजी और भगवान श्री कृष्ण से यही प्रार्थना है कि जो भी बंधु जन इस लेख को पढ़े सुने या फिर गलती से देखे भी भगवान उनकी सारी मनोकामनाएं सारे मनोरथ सारे काज पूरी करे साथ ही उन्हें इस आवागमन से मुक्ति प्रदान करे !~~~~~~~~~~~~ॐ~~~~~~~~~~~~~~ ?दूसरा अध्याय?संजय ने कहा- हे धृतराष्ट्र! अब श्रीकृष्ण दया से युक्त