क्रश

(13)
  • 6.2k
  • 1
  • 2.6k

एक कहानी रोज़-39 *क्रश--कहानी* *चां* दनी मुख्य सलाहकार इंजीनियर बनकर गांव आई थी। मुसाखेड़ी गांव की मुख्य सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत निर्मित होना थी। पुर्व में किये गये सर्वे के आधार पर पांच किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण में चांदनी की सहमती से कार्य आरंभ हुआ। रोड रोलर, जेसीबी, डामर टैंक इत्यादि एक-एक कर सड़क निर्माण के सभी संसाधन गांव में आने लगे। सुरज के मकान के बगल में रिक्त स्थान पर रोड निर्माण की सामग्री रखी गई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कर्मचारियों ने सुरज के ही घर में डेरा जमा दिया। यहां उन्हें रहने के लिए किराये से