एक दिया मुंडेर पर

  • 9.8k
  • 2.3k

सिरसा!जाने कैसा शहर है यह?फतेहाबाद से पीलीबंगा बुआ के घर जाते समय यह शहर रास्ते में पड़ता था।बचपन से लेकर कॉलेज में ग्रेजुएशन करने तक मैं बहुत कम बार अपना फतेहाबाद शहर छोड़कर कहीं गया।मेरे सारे रिश्तेदार यहीं फतेहाबाद में ही थे एक बुआ को छोड़कर जो पीलीबंगा में थी।गर्मी और दिवाली की छुट्टियों में साल में दो बार बुआ के यहां जाना होता था।तब मैं सिरसा से निकलता था।इससे ज़्यादा सिरसा के बारे में मैं कुछ न जानता था।मलौट,मानसा,अबोहर और भटिंडा मेरे लिए पंजाब के नक्शे पर छोटे छोटे बिंदु से ज्यादा महत्व नहीं रखते थे।तब तक जब तक