इश्क़ जुनून - 8

(14)
  • 12.6k
  • 5.7k

वो ओर कोई नही कावेरी के क्लास का लड़का वीरा था। वीरा ठुकर साहब के दोस्त रतनसिंह का छोटा बेटा था, वैसे वीरा पर तो स्कूल की सारी लड़कियां मरती थी पर कावेरी उससे पसन्द करती थी ये बात जानकर कोई उसकी ओर देखने की भी हिमंत नही करता। आँख बनके तुझे देखती ही रहूं प्यार की ऐसी तस्वीर बन जा.. आँख बनके तुझे देखती ही रहूं प्यार की ऐसी तस्वीर