बात एक रात की - 26

(32)
  • 11.1k
  • 4
  • 4.6k

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 26 ) ‘सुपरस्टार दिलनवाझ खान की रहस्यमय मौत |’ ‘बॉलीवुड के मेगा स्टार दिलनवाझ खान का शोकिंग डेथ |’ बॉलीवुड बादशाह दिलनवाझ खान की बीच समुद्र में मौत |’ दूसरे दिन सभी टीवी चैनलों पर दिलनवाझ की आकस्मिक मौत की खबर ब्रेकिंग न्युझ के रुप में चल रही थी| दिलनवाझ की लाश समुद्र में से मिल चुकी थी| टीवी एंकर्स और जर्नलिस्ट्स तेज आवाज में एक की एक बात दोहरा रहे थे| कई टीवी चैनल्स के कैमरामैन और जर्नलिस्ट्स बोट लेकर दिलनवाझ की यॉट तक पहुंच गये थे