बात एक रात की - 25

(34)
  • 10.9k
  • 7
  • 4.6k

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 25 ) ‘दिलनवाझ हॉल – गैलरी में नहीं है|’ हीना ने फटी आवाज में कहा| यह सुनकर सभी लोग स्तब्ध रह गये| उस वक्त हीना के पैर आगे नहीं बढ़ रहे थे| वह मुश्किल से खड़ी रह सकती थी| अमन ने हीना को शांत करने की कोशिश की| उसने कहा कि, ‘डोन्ट पेनिक| वह शायद रेस्ट रुम में....’ लेकिन वाक्य पूरा होने से पहले ही हीना बोली, ‘मैं रेस्ट रुम भी चेक कर आई हूँ| दोनों रेस्ट रुम खाली है|‘ इतनी देर में स्विमिंग पुल के नजदिक खड़े