चिंटू - 34

  • 8.9k
  • 2
  • 1.8k

जब सब रेस्ट हाऊस के हॉल में आए तब स्नेहा ने देखा कि इवान और उसके मम्मी पापा के साथ कोई लड़की है। वह मेरी से पूछती है- मेरी , ये कौन है तुम्हारे साथ? सॉरी, मेरा ध्यान ही नहीं गया। मेरी खुश होते हुए बेला का इंट्रो कराती है- स्नेहा इससे मिलो, ये मेरे इवान कि वाइफ है। वहां पर खड़े सब लोग चौंक गए। स्नेहा- क्या? इवान की वाइफ? इवान की शादी कब हुई थी? और हमे बताया भी नहीं? पुनिश भी कहता है- अरे हां, ये तो हमारे साथ ही अाई है तो...?? मेरी सब से कहती