भूतिया बंगला

(16)
  • 41.8k
  • 1
  • 6.1k

चार दोस्तों जो जॉब के लिऐ शहर आते हैं और वहां ठहरने के लिऐ जगहा तलाशते हैं तो जहां उन्हें जॉब मिला उसी कम्पनी के मालिक ने अपने बंगले में रहने के लिऐ कहा जो की कई सालों से वीरान पढा था बॉस चाहता था कि ये लोग वहां रहेंगे तो उसकी देख रेख भी हो जाऐगी लेकिन चारों दोस्तों के साथ उस बंगले में होनी को कुछ और ही मंजूर था।