हूफ प्रिंट - 7

  • 4.1k
  • 2k

हूफ प्रिंट Chapter 7 अपने ऑफिस के केबिन में बैठा आकाशदीप मानस के साथ आगे क्या करना है इसके बारे में विचार कर रहा था। वह जानता था कि आगली सुनवाई में संजना मानस से इस बारे में सवाल करेंगी कि उसकी मिलिंद से क्या बात हुई थी। उसने उसे वहाँ मिलने के लिए क्यों बुलाया था ? मानस ने कहा, "तुमने कहा था कि संजना जब इस बारे में सवाल करें तो सब सच बता देना। पर क्या ऐसा करने से केस कमज़ोर नहीं पड़ जाएगा ?" "मानस हम झूठ के रास्ते पर चल कर सच तक नहीं पहुँच