एक लॉस्ट इंजीनियर की दास्तान

(14)
  • 7k
  • 1
  • 2.3k

एक लॉस्ट इंजीनियर की दास्तान...!! मैं बहुत खुश था क्योंकि मेरा सिलेक्शन आर्मी ट्रेनिंग कैंपस लैंसडाउन में हुआ था, वैसे भी मुझे पहाड़ी इलाका बहुत पसंद हैं और फिर अगर लैंसडाउन जैसी जगह हो तो फिर मेरी तो जैसे लॉटरी ही लग गई थी।‌ उत्तराखंड की पहाड़ियों में बसा लैंसडाउन जो अंग्रेजों की मनपसंद जगहों में से एक थीं, पहले वहां का नाम कालूडाण्डा था फिर उसका नाम भारत के वायसराय लॉर्ड लैंसडाउन पर लैंसडाउन पड़ गया।। हां,तो मैंने आर्मी कैंप ज्वाइन कर लिया था और अंदर ही अंदर बहुत खुशी भी मिल रही थी कि आखिर मुझे