माँ और मिट्टी

  • 8.5k
  • 1
  • 1.6k

मातृ दिवस पर..... माँ और मिट्टी एक बरगद का पेड़ पिछले दस सालों से मेरी छत में एक गमले में फल फूल रहा है । पहले वह एक छोटे गमले में था, पर जड़ें फैलने लगीं तो मैंने उसे थोड़ी बड़ी जगह दे दी । वो बढ़ रहा है ... इन दस सालों में मिट्टी उतनी ही है और वह बरगद का पेड़ मोटे तने वाला हो गया है । उस गमले की मिट्टी से वो एक बड़े पेड़ का आकार ले रहा है । उसके जैसे लाखों,करोडों पौधे मिट्टी से अपनी खुराक लेकर मोटे तने वाले विशाल पेड़ बनकर