शैतान बच्चा

  • 10k
  • 2.4k

बाला : दादी नमस्ते, कैसी हो सब ठीक ? दादी : यह शैतान साधू कब से बन गया ? आज सूरज पश्चिम से उगा है क्या ? बाला : वह सब छोड़ो मंदिर की बात बताओ ? आज नहीं जाना सैल सपाटे को ! दादी : वहां दर्शन करने जाते हैं, सैल सपाटे को नहीं “नासपिटे” बाला : अच्छा तो ऐसा है ! तो फिर वहां बैठ कर मेरी माँ की चुगली क्यूँ करती हो ? दादी : आ गया ना... लाइन पर, पता था, तूं नहीं सुधरेगा | अब भाग वरना छड़ी उठाऊ | पापा : बाला क्या है