रणछोड़

(15)
  • 10.3k
  • 3
  • 2.5k

कोरोना में सारा देश बंद हो चूका है । वो तो भला हो फेसबुक और व्हात्त्सप्प का , लोगों का समय बड़े आराम से बीतता जा रहा है । मैं भी मोबाइल देख रहा था । उसमे एक मेसेज देखा । कृष्ण के बारे में नकारात्मक बोलना फैशन स्टेटमेंट बन गया है । मेरे एक मित्र कृष्ण के बारे में काफी अनाप सनाप लिखे चले जा रहे थे । उनके जीवन की झांकी जिस तरह से प्रस्तुत कर रहे थे जिससे उनके बारे में नकारात्मकता फैलती है। कौन हैं श्री कृष्ण? नायक या खलनायक?स्त्रियों के साथ ठिठोली करने वाला ग्वाला