तशरीफ का टोकरा घायल हो गया.

  • 11.8k
  • 1
  • 2.1k

तशरीफ का टोकरा घायल हो गया...{व्यंग्य} डॉ.सुनील गुलाबसिंग जाधव महाराणा प्रताप हाउसिंग सोसाइटी, हनुमान गढ़ कमान के सामने, नांदेड़ -४३१६०५ मो.९४०५३८४६७२ “सुनो जी, घर का सारा राशन खत्म हो गया हैं आज ही आपको राशन लाना पड़ेगा वरना श्याम को पेट भरकर हवा ही खानी पड़ेगी उसकी हमारे पास कोई कमी नहीं है ” बाबूराव की धर्मपत्नी ने अपने धर्मपति को प्यार से डांट पिलायीं बाबूराव के ह्रदय में प्यार भरे डर की लहरे कम्पन के रूप में मुखरित होने लगी थी उस वक्त धर्मपत्नी किसी योद्धा से कम नहीं दिखायीं दे रही थी