अड़ोस-पड़ोस

  • 9.9k
  • 2.9k

अड़ोस-पड़ोसछवि निगम नाइट बल्ब की रहस्यमयी रौशनी कमरे में पसरी हुई थी। मच्छरों का ऑर्केस्ट्रा बीथोवन से होड़ ले रहा था। 20 साल 2 महीने 2 दिन की उमर का मैं यानि के दीपक, अपना सबसे पसंदीदा टाइमपास...यानि के सपना देख रहा था। इस वक़्त ...काले रंग की हार्ले डेविडसन पर सवार मैं बदमाशों का पीछा कर रहा था। ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच...टेढ़ी-मेढ़ी गलियों में...गोलीबारी की "शांये...बूम..धांय-धांय..भड़ाम"... और जेम्स बॉन्ड के तरण्टें ...गूँज रही थी। मेरे पीछे बैठी हसीना के हवा में लहराते बाल मेरे चेहरे से टकरा रहे थे। तभी एक तीखे मोड़ पर मेरी बाइक लहराई। जोर-से