क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है

(15)
  • 14.7k
  • 2
  • 2.9k

अचानक से कोई खूबसूरत सी लड़की आप के सामने पृकट हो जाए, और पूछे । कि आपके toothpaste में नमक है , दुनिया का आज तक का सबसे गंभीर सवाल। तो कुछ तो शरारती लोग कहेंगे,कि paste में तो पता नहीं, लेकिन तुझमें बड़ा नमक है। पता नहीं कैसे-कैसे विज्ञापन आते हैं, हमने तो बचपन से मीठा ही paste किया है, कुछ बच्चे तो school bag में toothpaste को घर से चुरा कर लाते थे और class में बैठ के चाटते थे। हमारे जमाने में लाल दंत मंजन आता था, लेकिन उसमें तब भी नमक नहीं होता था,बस तीखा रहता