लिपस्टिक

  • 5.1k
  • 1
  • 1.9k

लिपस्टिक नीला प्रसाद ये कहां आ गई मैं! सबकुछ नया। शहर, दफ्तर, वातावरण, पति और इस चार्टर्ड बस में बैठने का अनुभव भी। अदिति रोमांचित है। ऊंची-ऊंची इमारतें और वाहनों की लंबी कतारें, बस की तेज रफ्तार और अंदर बिल्कुल चुपचाप बैठे लोग - ये सब अदिति के अंदर कुछ पलों के लिए खौफ पैदा करते हैं। रोमांच और खौफ, खौफ और रोमांच। अदिति बस में बैठी-बैठी अपनी बढ़ी हुई धड़कनें महसूसती, मानो लहरों में डूब-उतरा रही है। वह पहले ही दिन नए दफ्तर में लेट होना नहीं चाहती। पर बाहर दीखतीं इमारतें अनचीन्ही हैं, इसीलिए उसे अंदाजा नहीं कि